MATHS PEDAGOGY-1
प्रश्न 1 – विशिष्ट से सामान्य तथा स्थूल से सूक्ष्म की आरे शिक्षण सूत्र पर आधारित विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) संश्लेषण विधि
(c) विश्लेषण विधि
(d) निगमन विधि
उत्तर – आगमन विधि ।
प्रश्न 2 – रेखागणित में कौन से आयाम को प्रमुख स्थान दिया जाता है।
(a) आकार
(b) विस्तार
(c) स्थिति
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 3 – गणित शिक्षण के प्रेरणात्मक सिद्धान्त के सूत्र है।
(a) सक्रियता
(b) सजीवता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – सजीवता ।
0 Comments